तुम बिन कोई न भाया इस मन को।

चाह तुम्ही ,आरजू तुम्ही,
नैनों की मूक भाषा में ,
मधुर बसे संसार तुम्ही।
मैंने हर लम्हे में बस सजो दिया तेरी यादों को.
तुम बिन कोई ना भाया इस मन को।
अर्पण, समर्पण की परिभाषाएं ,
तुम पर खतम तुमसे शुरू।
अपने क़दमों की आहट से,
सुरभित कर दो इस जीवन को।
तुम बिन कोई न भाया इस मन को।
Ati sundar !
ReplyDeleteबहुत बढ़िया
ReplyDeleteBahut sundar
ReplyDelete